Posts

Showing posts from July, 2017

जमशेदपुर (टाटानगर) प्लास्टिक की सड़कों के लिए है प्रसिद्ध इन पर दौड़ती हैं गाड़ियां |

Image
भारत के झारखंड राज्य का एक शहर है जमशेदपुर (टाटानगर) जहा पर हमारे द्वारा वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग करके  इससे  सड़क का निर्माण किया गया है । जो बेहद ही मजबूत और तकु है | और इस सडक का निर्माण जमशेदपुर यूटिलिटी सर्विसेस कंपनी (जुस्को) ने बनवाया था । आपको निचे दी गयी इमेज में ये मालूम न हो की यह सडक वेस्ट प्लास्टिक की मदद से बनाई गयी है | यही नही इन पर रोज हजारों गाड़ियां आराम से बेधडक चलती है । जमशेदपुर (टाटानगर) खास तौर से टाटा स्टील के प्लांट की वजह से जमशेदपुर आज के समय में पूरे देशभर में प्रसिद्ध है । जमशेदपुर में अब तक ऐसी ही प्लास्टिक की  22 किमी लंबी सड़क बनाई जा चुकी है । 30 नवंबर 2011 को पहली बार साकची बागे जमशेद स्कूल से जुबिली पार्क के मुख्य द्वार तक इसी ही प्लास्टिक वेस्ट से सड़क बनाई गई थी । जो बेहद ही मजबूत है | अब बात है टाटा स्टील के बारे में तो  आपको यह जानना भी जरूरी है की 1907 में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (टिस्को) की स्थापना से इस शहर की नीव पड़ी । और इसी जगह को ढूंढने में भूवैज्ञानिकों को करीब 3 साल का लम्बा समय लगा था ।अगर इन  प्लास्टिक की सड़कों की बात की जाये तो ये एन्