Posts

Showing posts from August, 2017

भारत का एक ऐसा पहलवान जो कभी भी कुश्ती में नही हारा उसका नाम था गामा पहलवान |

Image
गामा पहलवान का जन्म और उसके शुरुआती जीवन के पहलू पहलवान गामा के जन्म व समय के साथ जन्म  स्थान को लेकर कई मतभेद है | और ऐसा इसलिए की कुछ लोगों का मानना है कि पहलवान गामा का जन्म 15 अक्टूबर, 1880 में कश्मीरी बट परिवार में मुहम्मद अज़ीज़ के घर में हुआ, जो अमृतसर (पंजाब) के रहने वाले थे | वहीं इसके विपरीत दुसरे लोगों का मानना है कि पहलवान गामा का जन्म 1889 में भोपाल, मध्यप्रदेश के दतिया में ग्राम होलीपुरा में हुआ था| गामा को पहलवानी विरासत में मिली थी क्योकि गामा का परिवार कुश्ती से जुड़ा हुआ था, इसलिए गामा के पिता भी पहलवान थे |जब गामा दस साल के थे तब जोधपुर (राजस्थान) में हुई एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से गामा वहा के जोधपुर महाराज से इनाम पाया और दतिया के राजा भवानी सिंह ने दोनों भाइयों की सुविधाओं का खर्च वहन किया था |पहलवानी के दाव-पेच उनको विरासत में मिले और गामा ने अपने भाई के साथ इमामबक्श के साथ मशहूर पंजाबी रेसलर माधोसिंह से दाव-पेच के गुर सीखने प्रारम्भ किये |  गामा पहलवान   गामा ने पत्थरों से कसरत कर बनाया था फौलादी शरीर आज के समय जिस तरह ताकत के लिए ‘र